No one will call me on the mosque foundation, will not go: Chief Minister Yogi Adityanath:  मस्जिद शिलान्यास पर मुझे कोई बुलाएगा नही, न जाऊंगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0
249

नई दिल्ली। आज अयोध्या में प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर भव्य राम मंदिर निर्माण की नींव रखी। इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित थे। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के बाद मीडिया केसवाल का जवाब दिया। एक न्यूज चैनल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेमस्जिद के संबंध में सवाल किया तो योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मस्जिद के शिलान्यास पर मुझे कोई बुलाएगा नहीं, और मैं जाऊंगा भी नहीं। न्यूज चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा जो काम है वो काम मैं करूंगा। मैं अपने कार्य को हमेशा कर्तव्य और धर्म मानकर चलता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं इसलिए मैं जाऊंगा भी नहीं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्टने विवादित जमीन रमलला विराजमान को देदी थी और अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ भूमि दिए जाने का फैसला दिया था। यूपी सरकार की ओर से पांच फरवरी को ही अयोध्या जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम धन्नीपुर तहसील सोहावल में थाना रौनाही से लगभग 200 मीटर पीछे 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए आवंटित की थी। यहीं पर मस्जिद का निर्माण होना है।