No one will be killed in septic tank in Delhi now- Arvind Kejriwal: दिल्ली में सेप्टिक टैंक में अब नहीं होगी किसी की मौत- अरविंद केजरीवाल

0
350

नई दिल्ली। दिल्ली की स्वच्छता को लेकर केजरीवाल सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेप्टिक टैंक मुख्यमंत्री योजना की शुरूआत शुक्रवार को की। इस योजना का उद्देश्य यह है कि अब सेप्टिक टैंक में उतरकर अब किसी की मौत न हो। इस योजना के तहत दिल्ली साफ होगी और साथ ही यमुना की भी सफाई होगी। उन्होंने कहा है कि अभी तक बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सेप्टिक टैंक में लोग साफ करने के लिए उतार दिए जाते थे। इतना ही नहीं मलबा निकालकर उसे नाले में डाल देते थे जिससे दिल्ली में और यमुना गंदी हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि आज से दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना’ शुरू कर रहे हैं। इस योजना में सेप्टिक टैंक की फ्री में सफाई होगी। इसके लिए अगले महीने टेंडर निकाला जाएगा। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा वह अपने 80 ट्रैक लगाएगी। कोई भी फोन करके सेप्टिक टैंक साफ करने की मांग कर सकता है। फिर उस शख्स को वो उसके हिसाब से समय दिया जाएगा। कंपनी सेप्टिक टैंक से मलबा उठाकर एसटीबी प्लांट में ले जाएगी। इस तरह से आॅथराइजड और लीगल तरीके से काम होगा और यह दिल्ली की सफाई की दिशा में बड़ा कदम होगा। यह यमुना की सफाई में बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली की कच्ची कलोनियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।