Himachal By Poll 2024 : युवाओं का हक कोई नहीं मार पाएगा : कमलेश ठाकुर

0
195
युवाओं का हक कोई नहीं मार पाएगा : कमलेश ठाकुर
युवाओं का हक कोई नहीं मार पाएगा : कमलेश ठाकुर
Himachal By Poll 2024 (आज समाज)देहरा। देहरा विधान‌सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान जनता से सीधा संवाद कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा की यहां के युवाओं का हक कोई नहीं मार पायेगा। बनखंडी में निर्माणाधीन जूलॉजिकल पार्क में 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगी कि स्थानीय युवाओं व लोगों को ही जूलॉजिकल पार्क में रोजगार मिले।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है। विरोधी भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। मुंबई व कनाडा रहने वाले कैसे धरतीपुत्र हो सकते हैं। उनका तो जन्म भी मुंबई में हुआ। मेरा मायका देहरा में पड़ता है, मेरी यहां जमीन है, यहीं पली-बढ़ी और पढ़ी, यहीं सारे रिश्तेदार हैं। मैंने देहरा या नादौन ही रहना, शिमला काम कराने के लिए जाना पड़ेगा।
मुंबई वालों से मिलने में दिक्कत होती थी तभी विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देना कई सवाल खड़े करता है। कांग्रेस सरकार में उनके काम नहीं हो रहे थे तो भाजपा के साथ बैठ जाते, वह तो निर्दलीय थे। उनके इस्तीफा देकर फिर विधायक का चुनाव लड़ने से साफ हो गया है कि दाल में कुछ काला है।