No one should get the kind of neighbor we got: Rajnath Singh: जैसा पड़ोसी हमें मिला वैसा किसी को न मिले: राजनाथ सिंह

0
260

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया। अब जम्मू-कश्मीर में भी भारत का संविधान लागू होगा। वहां भी भारत का झंडा ही होगा। भारत की इस पहल से पाकिस्तान खुद पर काबू नहीं रख पाया है। वह बिलकुल बौखला गया है और अपनी बौखलाहट और गुस्से में उसने भारत के साथ अपने व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध खत्म कर लिए हैं। गुरुवार पाकिस्तान का भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का पड़ोसी हमे मिला वैसा किसी को न मिले। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं मगर पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिले।’