आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नगरपालिका चुनाव के लिए नोमिनेशन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवारा द्वारा नामांकन नहीं भरा गया। लघु सचिवालय में ही चुनाव को लेकर सभी कार्य किए जाने हैं। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम अश्वनी मलिक ने मौके पर कर्मियों को उनके कार्य से सम्बंधित जानकारी देते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। नगरपालिका के अधिकांश कर्मियों सहित शिक्षकों की भी इस कार्य में ड्यूटियां लगाई गई है। वहीं पार्षद व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवारों ने नामांकन तो नहीं भरे लेकिन उसको लेकर दी जाने वाली सिक्योरिटी राशि अवश्य ही जमा करवाई। जबकि कई उम्मीदवारों ने नई वोटर लिस्ट भी कर्मियों से नाममात्र का शुल्क देकर ली। इसी तरह नगरपालिका में भी काफी भावी उम्मीदवार हाउस टैक्स को जमा कराने के लिए नजर आए।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट