NUH NEWS : दूसरे दिन भी नहीं आया कोई भी नामांकन पत्र : धीरेंद्र खडग़टा

0
179
: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा। आज समाज

NUH NEWS (मनीष आहूजा) :  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोई भी  नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। सभी एसडीएम कोर्ट रूम में  नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए पांच सितंबर से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू कर हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकते हैं।उन्होंने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं।  नामांकन पांच सितंबर से 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।

वहीं 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ कार्यालय में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। कोई भी व्यक्ति जिसका वोटर लिस्ट में नाम है वह चुनाव लडऩे के लिए योग्य है और अपना नामांकन दाखिल कर सकता है।