फायर की एनओसी नहीं, 28 असुरक्षित संस्थानो को नोटिस : No NOC of Fire

0
764
No NOC of Fire
No NOC of Fire

प्रवीण वालिया, करनाल:
No NOC of Fire : करनाल के 28 होटल, रेस्टोरेंट और वैंक्विट हाल बिना एनओसी के पाए गए। इनको नोटिस देकर जवाब तलब किया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर अग्रिशमन एवं आपातकालीन सेवाएं करनाल के कार्यालय द्वारा हाल ही में शहर की भिन्न-भिन्न जगहों पर मौजूद 28 होटलो में फायर फाईटिंग सिस्टम चेक किया गया। चेकिंग में पाया गया कि उपरोक्त के द्वारा एन.ओ.सी. नहीं ली गई है।

एनओसी लेना सबसे ज्यादा जरूरी No NOC of Fire

एनओसी नहीं लेने पर अग्रिशमन कार्यालय द्वारा इन सभी को एक नोटिस दिया गया है, जिसमें एक सप्ताह का समय देकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस अवधि के बाद भी यदि होटल मालिकों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो, समन के तौर पर दोबारा नोटिस दिए जाएंगे और उसके बाद भी यदि होटल मालिकों द्वारा एन.ओ.सी. को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता, तो हरियाणा फायर एक्ट 2009 व एन.बी.सी. के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन होटल और रेस्टोरेंट को नोटिस No NOC of Fire

कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक स्थित द अर्बन होटल, मीरा घाटी चौक स्थित होटल ग्लोब, महाराजा गोल्डन गेस्ट हाऊस, होटल ए.एस., होटल ब्राईट, नमस्ते चौक स्थित जाफरान, होटल निमंत्रण, होटल येलो स्फायर, अरमान होटल, होटल येलो स्फायर बैंक्वट प्लॉट नम्बर 171-172, हैप्पी आरस् व उमंद होटल तथा शाम नगर स्थित होटल कम्फर्ट इन व कलोंजी को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मेरठ रोड स्थित राम बाग बैंक्वट हाल व द डिवाईन टीसी बैंक्वट मेरठ रोड, के टाऊन होटल कर्ण गेट शामिल हैं।

इन संस्थानों को भी थमाए नोटिस No NOC of Fire

इसके अलावा पुरानी सब्जी मण्ड़ी स्थित होटल आकाशदीप व मानसरोवर होटल एंड गेस्ट हाऊस, कुंजपुरा रोड स्थित होटल पर्ल व लीला ग्रैंड होटल, सिविल अस्पताल रोड स्थित होटल स्टार, मुगल कैनाल स्थित 8 प्लैनेट व होटल आनंद रेजीडेंसी, होटल क्राउन मॉडल टॉऊन, रेड कारपेट आई.टी.आई. चौक, होटल संगम सेक्टर-9 तथा होटल नाईस एंड रेस्टोरेंट मेन मार्किट सेक्टर-9 को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं।

No NOC of Fire