अंबाला सिटी। कोरोना का संक्रमण बजाए थमने के बढ़ता जा रहा है। रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले के अलग अलग स्थान से 6 मरीज मिले। इसमें एक विदेश से लौटा है तो एक महिला और बच्ची समेत युवक दिल्ली और दूसरे राज्यों से वापस आए हैं। टीमें सर्तक हैं और बढ़ पैमाने पर पर सैंपलिंग की जा रही है।
सुखद बात यह है कि शुक्रवार एक मरीज कोरोना से मुक्त हो गया और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही उसे होम क्वारंटाइन किया गया है।
395 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है
हालात यह है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने का दायरा भी बढ़ा दिया है। अब तक 7 हजार 114 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 6 हजार 643 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 395 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार तक जिले में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 5 हजार 806 सैंपल लिए गए हैं। जिले के 14 कंटेनमेंट जोन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया और 11 हजार 980 लोगों को स्क्रीन कर 43 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
बाहर से आने वालों के लिए गए सैंपल
अंबाला में बाहर से आने वालों लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें शुक्रवार को कैंट में 62 लोगों का और सिटी में 4 लोगों का सैंपल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार बाहर से आने वालों को कह रहा कि वह अपने आने की सूचना दें इसके लिए हेल्प लाइन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किया है।
सर्वे में पता चला कि बुर्जुग महिला दिल्ली से आई हैं, जांच में निकली कोरोना संक्रमित
रिश्तेदारी में हुई थी मौत, परिवार समेत गई थी दिल्ली
कैंट से कोरोना संक्रमित मिली बुर्जुग महिला अपने भाई की मौत होने पर दिल्ली गई थी। अंबाला से यह लोग 12 मई को गए थे और 29 मई को वापस आए। पूरा परिवार घर में सामान्य जीवन जी रहा था। एक दिन स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम रूटीन में इनके घर गई। वहां एक आशा वर्कर को जानकारी मिली कि एक परिवार दिल्ली से वापस आया और और उसने अपने अंबाला आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद इन महिला का सैंपल लिया गया। शुक्रवार रिपोर्ट आई तब महिला के पाजीटिव होने की जानकारी हुई। मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके घर पहुंची और उसने इनके कांटेक्ट की तलाश शुरू की। इनके घर के आस पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बना कर 28 दिनों के लिए सील कर दिया गया। परिजनों और अन्य सम्पर्क में आने वालों के सैँपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विशाल गुप्ता का कहना है कि महिला बुर्जुग है और पैरों से कमजोर हैं। घुटने का आपरेशन हुआ है। यह लोग एंबुलेंस से अंबाल आए थे। इसके बाद महिला का ज्यादा किसी से मिलना जुलना नहीं था।
कुवैत से लौटे युवक की प्राथमिक रिपोर्ट पाजीटिव, कन्फर्म करने के लिए एक और टेस्ट होगा
सिटी का एक युवक कुवैत से वापस आया है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन कर दिया था। उस युवक की प्राथमिक रिपोर्ट में अनदेशा हुआ है कि वह कोरोना पाजीटिव हो सकता है। इसको कंफर्म करने के लिए उसका सैंपल दोबारा से टेस्ट कराएंगा। उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह युवक क्वारंटाइन में है।
दुबई से लौटा युवक निकला कोरोना पाजीटिव
सिटी निवासी एक युवक दुबई से वापस इंडिया आया और वह 31 मई को अंबाला पहुंचा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे क्वारंटाइन कर दिया था। इसके संग ही उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। युवक की रिपोर्ट शुक्रवार आई और वह कोरोना पाजीटिव निकला। युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
काला आम्ब फैक्ट्री में काम कर रहा युवक निकला कोरोना संक्रमित
काला आम्ब फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। उसे आइसोलेट कर दिया गया है। युवक नाहन का रहने वाला है और उसका सैंपल नारायणगढ़ में हुआ था। अब अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संबंध में सूचना नाहन सीएमओ को दे दी है।
शुक्रवार को कोरोना के 6 मरीज सामने आए और एक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है। बाहर से आने वाले लोग संक्रमित निकल रहे हैं। इसके चलते हमने हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर जारी किया है। जिस पर बाहर से आने वालों को अपने बारे में हमे सूचना देनी होगी। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला