नो मास्क-नो दर्शन, बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

0
492
covid
covid

रिपोर्ट भी 72 घंटे पहले की होनी चाहिए

आज समाज डिजिटल:
शिमला। श्रावण अष्टमी नवरात्रि के मौके पर बाहरी राज्यों से प्रदेश के मंदिरों में दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही प्रवेश मिलेगा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन ने यह बंदिशें लागू कर दी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा जारी लागू बंदिशें 9 से 17 अगस्त तक अमल में रहेंगी। आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी 72 घंटे पहले की होनी चाहिए।
वहीं, आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ-साथ मंदिरों में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यानी मंदिरों में ‘नो मास्क-नो सर्विस’ का मानक लागू रहेगा। मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क न पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन दर्शन की इजाजत नहीं देगा।
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में हर साल श्रावण अष्टमी नवरात्र पर पड़ोसी राज्यों सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने बंदिशें लगाने का निर्णय लिया है, क्योंकि राज्य में 26 जुलाई को कोरोना के एक्टिव केस 858 थे, जो अब बढ़कर 1727 हो गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने सभी डीसी, एसपी और मंदिर कमेटी को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। मंदिरों में दर्शन के दौरान भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। मंदिरों में थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य कर दी गई है। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने की इजाजत मिलेगी। राज्य सरकार ने सभी जिलाधीश को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के मामले अधिक बढ़ने पर जिलाधीश अपने स्तर पर भी पाबंदियां लगा सकेंगे।
प्रदेश के प्रवेश द्वारों और अंतर जिले में चल रही चेक पोस्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 से 60 तक में किए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।