No longer needed for proposed economic sanctions on Turkey: तुर्की पर प्रस्तावित आर्थिक प्रतिबंधों की अब जरूरत नहीं-ट्रंप

0
282

वॉशिंगटन। सीरिया में पांच दिन के संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका और तुर्की के बीच एक समझौते के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तुर्की पर प्रस्तावित आर्थिक प्रतिबंधों की अब जरूरत नहीं है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस द्वारा बृहस्पतिवार को अंकारा में घोषित समझौते के मुताबिक, तुर्की 120 घंटों के लिए अपने अभियान को रोकेगा ताकि कुर्द लड़ाके तुर्की और सीरिया सीमा पर चिह्नित सुरक्षित इलाके से पीछे हट सकें। उत्तरपूर्व सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान का विरोध करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए मंगलवार को एक शासकीय आदेश पारित किया जिसमें इस्पात पर शुल्क बढ़ाने और 100 अरब डॉलर के व्यापार सौदे को खत्म करने की बात कही गई थी। ट्रंप ने बृहस्पतिवार (17 अक्टूबर) को संवाददाताओं से कहा, “प्रतिबंध जरूरी नहीं होंगे क्योंकि तुर्की वह कर रहा है जो कहा जा रहा है।” अमेरिका के साथ समझौते पर पहुंचने के लिए उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को बधाई दी। वहीं दूसरी ओर, कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने गुरुवार को कहा कि वे सीरिया की उत्तरी सीमा पर नौ दिनों के संघर्ष के बाद अमेरिका और तुर्की द्वारा घोषित संघर्ष विराम का पालन करने के लिए तैयार हैं। एसडीएफ प्रमुख मजलूम आब्दी ने कुर्द मीडिया से कहा कि रस अल-ऐन से ताल अब्याद तक के क्षेत्र में ”हम संघर्ष विराम का पालन करने के लिए तैयार हैं। हमने अन्य क्षेत्रों पर चर्चा नहीं की है।”