आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की हालत गंभीर
Supreme Court on Farmer Protest (आज समाज,) नई दिल्ली/चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की गिरती सेहत पर चिंता जताई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को हिदायत दी है कि जब तक जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान को खतरा न हो तब तक उनके आमरण अनशन को तोड़ने के लिए बल प्रयोग न किया जाए। पंजाब और केंद्र उन्हें जरूरी डॉक्टरी मदद प्रदान करे।
डल्लेवाल ने पीएम के नाम सीधा खत लिखा
गुरुवार को किसान नेता डल्लेवाल ने पीएम के नाम सीधा खत लिखा। इस खत के अंत में किसान नेता ने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने पीएम को लिखे पत्र में लिखा कि या तो 2011 में किया वादा पूरा करें या फिर मेरी कुर्बानी लेने के लिए तैयार रहें। अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 17वें दिन भी जारी रहा।
लगातार बिगड़ रही सेहत
अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि अब डल्लेवाल का शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। किडनी, लिवर बहुत कमजोर हो चुके हैं। किसी भी समय किडनी और लिवर फेल हो सकता है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज भी हैं और उन्होंने भोजन के अलावा दवाएं भी खाना बंद कर दी है।
डल्लेवाल का 12 किलो वजन हुआ कम
डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। उनका वजन 12 किलो कम हो गया है। ऐसे में डॉक्टर्स 24 घंटे उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डल्लेवाल की सेहत पर पल-पल की नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट