जिला ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की सूची की जारी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिला ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को लेकर सख्त हो गई है। यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कैथल स्थित कैथल लघुसचिवालय में बगैर हलमेट के आने वालों लोगों को प्रवेश देने से मना कर दिया है।
बिना हलमेट के अब लघुसचिवालय में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की एक सूची तैयार की। इसमें 46 लोगों में सरकारी कर्मचारी, जजों के रीडर और वकीलों के नाम शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आज 46 कर्मियों की लिस्ट तैयार की। इसे अब कार्रवाई के लिए डीसी को भेजा जाएगा।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा उद्देश्य
जानकारी के अनुसार, कैथल की डीसी प्रीति ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि बिना हेलमेट पहनने वालों को कैथल के जिला सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित करना है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने सचिवालय में कार्रवाई शुरू कर दी। यहां पर जो कर्मचारी या अधिकारी बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी पर आया, उनकी लिस्ट तैयार की गई।
नियमों की अनदेखी करने वालों में 46 कर्मचारी
हैरानी की बात ये है कि आम जनता से ज्यादा नियमों की अनदेखी सरकारी विभागों के कर्मचारी, जजों के रीडर व एडवोकेटस द्वारा की जा रही है। जबकि यह नियम सभी के लिए समान रूप से लागू है, परंतु प्रशासन ने पाया कि सरकारी संस्थानों से जुड़े लोग ही इसकी सबसे अधिक अवहेलना कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 46 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में घनी धुंध जनजीवन अस्त-व्यस्त, विजिबिलिटी जीरो, कल से बारिश के आसार