Urfi Javed: ना बिजली, रास्ते बंद… लेकिन मनाली में जन्नत का मजा ले रहीं Urfi Javed

0
81
Urfi Javed: ना बिजली, रास्ते बंद... लेकिन मनाली में जन्नत का मजा ले रहीं Urfi Javed

आज समाज, नई दिल्ली: Urfi Javed: उर्फी जावेद हमेशा अपनी स्टाइल और बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार वह अपने अतरंगी फैशन की वजह से नहीं, बल्कि एक अनोखे ट्रिप एडवेंचर को लेकर चर्चा में हैं। उर्फी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया,

जिससे उनके फैंस हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि वह बिना बिजली और ब्लॉक हुए रास्तों के बीच कहीं फंस गई हैं! अब सवाल ये है कि आखिर उर्फी कहां हैं और क्या सच में मुश्किल में हैं या फिर एंजॉय कर रही हैं? आइए जानते हैं पूरी खबर…

मैं स्वर्ग में फंस गई हूं!”

Urfi Javed: ना बिजली, रास्ते बंद... लेकिन मनाली में जन्नत का मजा ले रहीं Urfi Javed

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा: “ना बिजली, रास्ते भी ब्लॉक… और मैं स्वर्ग में फंस गई हूं!”

इस पोस्ट के साथ उर्फी ने मनाली के एक रिसॉर्ट को टैग किया, जिससे साफ हो गया कि वह हिमाचल की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

हालांकि, उर्फी ने मजाकिया अंदाज में खुद को ‘फंसा हुआ’ बताया, लेकिन वीडियो देखने के बाद ऐसा लगा कि वह असल में इस पल को खूब एंजॉय कर रही हैं।

वीडियो पर फैंस के कमेंट

बर्फ, फॉग और सुकून… मनाली में उर्फी का वेकेशन मोमेंट! उर्फी के शेयर किए गए वीडियो में एक जादुई नजारा देखने को मिला। उनके कमरे की खिड़की से बाहर सिर्फ सफेद बर्फ से ढकी वादियां, घना कोहरा और सुकून भरी शांति नजर आ रही थी। उनके इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट कर कहा कि यह नजारा वाकई किसी पैराडाइस से कम नहीं।

इन दिनों उर्फी अपने नए शो ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा बनी हुई है।