No discussion on Kashmir, next informal meeting to be held in China – Foreign Secretary: कश्मीर को लेकर नहीं हुई चर्चा, अगली अनौपचारिक बैठक चीन में होगी-विदेश सचिव

0
288

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारत में अनौपचारिक दौरा था। शी जिनपिंग शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे और शनिवार की दोपहर वह रवाना होगए। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस की और दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया। इन दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के दौरान अनऔपचारिक बातचीत हुई आज दोनों नेताओं ने लगभग डेढ़ घंटे तक अनौपचारिक बातचीत की। आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों पर दोनों नेताओं ने बातचीत की। इन दोनों नेताओं ने वैश्विक आतंकवाद पर चर्चा की लेकिन इस दौरान दोनों नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। दोनों देशों के लोगों के बीच तालमेल बढ़ाने को लेकर जोर दिया गया। इस चर्चा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय कारोबारियों और कंपनियों को चीन में निवेश करने का न्यौता दिया। शी जिनपिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री को चीन आने का न्यौता भी दिया। विदेश सचिव ने बताया कि जिनपिंग ने भव्यस्वागत के लिए धन्यवाद कहा। दोनों देशों के बीच व्यापार पर चर्चा हुई। जिनपिंग ने अपने भारतीय दौरे को यादगार बताया। भारत-चीन के बीच अनौपचारिक बातचीत होती रहेगी। अगले साल दोस्ती के 70 साल होंगे। इस मौके पर 70 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गोखले ने बताया कि अब दोनों देशों के बीच अगली अनौपचारिक बैठक चीन में होगी। जिसकी तारीख का एलान बाद में किया जाएगा। विदेश सचिव ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रियों को चीन सुविधा देगा। भारत ने चीन को दवा और आईटी क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया।