आज समाज डिजिटल,कनीना:
No Delay in Development: विकास के किसी भी कार्य में मिलावट करने वाले तथा सरकार के नियम अनुसार बनने वाले कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये विचार कनीना के उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ खंड कनीना के गांव बागोत में बनने वाली कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य चेक किया तथा उसमें लगने वाली सामग्री के सैंपल भी लिए गए।
खेल नर्सरी का किया औचक निरीक्षण No Delay in Development
इस आशय की जानकारी एसडीएम कोर्ट के स्टेनो वीरेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि आज उपमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में एसडीओ बिजली बोर्ड, एसडीओ पंचायती राज तथा टी आर ए तहसील की टीम द्वारा बाघोत गांव में बनने वाली सड़क निर्माण का निरीक्षण किया तथा उसमें लगने वाली सामग्री का सैंपल लेकर लैब में टेस्ट कराने के लिए भेज दिया ताकि उसमें लगने वाले मैट्रियल का पता लग सके कि वह कितना सही है और कितना गलत वहीं दूसरी तरफ उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा खंड कनीना के निकटवर्ती ग्राम ककराला में चलने वाली खेल नर्सरी का औचक निरीक्षण किया तथा नर्सरी चलाने वाले लोगों से बात कर नर्सरी वहां की जानकारी प्राप्त की वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब से उपमंडल अधिकारी एसडीम सुरेंद्र सिंह कनीना आए हैं तभी से उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य तथा जिन गांव में विकास कार्यों की मूलभूत सुविधाओं की कमी है उनको पूरा कराना इनका मुख्य उद्देश है इस अवसर पर इनके साथ एसडीओ बिजली बोर्ड एसडीओ पंचायती राज तथा टी आर ए के अलावा अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे|
Connect With Us : Twitter Facebook