नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा का दौर चल रहा है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जल रही थी। कई मकान ,दुकान और गाड़ियां फूंक दी गई। इस दौरान आज सीनियर आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। एसएन श्रीवास्तव पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद कार्यभार संभालेंगे। अमूल्य पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार श्रीवास्तव रविवार से और अगले आदेश आने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। रविवार से एसएन श्रीवास्तव पुलिस कमिश्नर दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। दिल्ली के पुलिस के नए मुखिया की जिम्मेदारी मिलने के बाद आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने ताहिर हुसैन पर कहा कि हम हर दोषी को न्याय के दायरे में लाने का प्रयास कर रहे हैं। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों ने लोगों से संपर्क किया है। यह पाया है कि सभी लोग अमन और चैन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के कामों की सभी ने सराहना की है और लोग जल्द से जल्द शांति की बहाली चाहते हैं। अभी हालात ठीक हैं और जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा। पिछले दो दिनों में 331 अमन कमेटियों की बैठक हुई है। जहां सभी ने यह भरोसा दिलाया है कि वे शांति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।