No comparison to Kohli, he can break Sachin’s record: Basit Ali: कोहली की कोई तुलना नहीं, वो सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं: बासित अली

0
310

नई दिल्ली। पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली की एक टेस्ट मैच खेलते ही जावेद मियांदाद से तुलना की जाने लगी थी। बासित कहते हैं कि मैंने तब कहा था कि मैं कान पकड़ता हूं, मेरी उनसे तुलना नहीं हो सकती। आज जब पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जा रही है तो बासित अली आज भी यही कहते हैं कि अभी तुलना नहीं की जानी चाहिए। अभी विराट और उनके करियर में बहुत अंतर है। इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडीटर राजीव मिश्रा ने बासित अली से बातचीत की। प्रस्तुत हैं इंटरव्यू के विशेष अंश।
बासित कहते हैं, मैं यह बात दो महीने पहले ही बोल चुका हूं कि बाबर आजम का कोई कंपैरिजन नहीं है विराट के साथ। विराट 10 साल क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके रन तो देखिए। उनकी किसी से तुलना नहीं हो सकती। मुझे एक वही खिलाड़ी लगते हैं, जो सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अभी आप कंपैरिजन ना करें। माना बाबर आजम अभी पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी हैं, जिस तरह वह ऊपर जा रहे हैं, अगर दो-तीन साल ऐसा ही खेलते हैं तो उनकी तुलना विराट से करना मुनासिब रहेगा अभी तो दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है। विराट बहुत कुछ प्रूव कर चुके हैं और बाबर को अभी प्रूव करना है। हमारे मुल्क में बहुत जल्दी तुलना शुरू कर देते हैं। मैंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था और हमारे मुल्क में मेरी तुलना जावेद मियांदाद से करने लगे थे। तब मैंने कहा था, मैं कान पकड़ता हूं, मेरी तुलना उनसे नहीं हो सकती। बाबर अपने आप को प्रूव कर दें, जैसा कि उन्होंने कहा है कि वह 300 करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता वह इस सीरीज में 300 कर पाएंगे लेकिन हो सकता है वह मुझे गलत साबित कर दें।
कोरोना के बाद बदलाव बल्लेबाजों के मददगार
कोरोना के बाद क्रिकेट में चेंज बल्लेबाजों के लिए ज्यादा कारगर हैं या गेंदबाजों के लिए? इस सवाल के जवाब में बासित ने कहा, कोरोना के बाद जो तब्दीलियां आएंगी, उसके बाद नंबर 3, 4, 5 के बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का बहुत अच्छा मौका है। अगर शुरू के 10 से 15 ओवर ओपनर्स ने मैदान पर निकल दिए तो इस कोरोना काल में निचले बल्लेबाज राज करेंगे। खास तौर पर विराट कोहली, बाबर आजम, लाबुषाणया, जो रूट, विलियमसन जैसे लोग राज करेंगे। मुझे लगता है कि कोरोना काल के बाद जो चेंज आएगा, उसके बाद टेस्ट क्रिकेट पिच बनाने वालों पर ज्यादा निर्भर हो जाएगा। मुझे लगता है कि स्पिनर्स का फ्यूचर और ज्यादा खराब हो जाएगा। दो गेंद की बात हो रही है तो उससे हमारा एशियन क्रिकेट का कल्चर खत्म हो जाएगा। क्योंकि जैसे हमारे पास चहल जैसे गेंदबाज हैं, कुलदीप यादव हैं, अश्विन हैं, उनका डोमिनेशन खत्म हो जाएगा ।
पाकिस्तान टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, क्या लगता है? इस पर बासित कहते हैं, पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड वेस्टइंडीज के साथ खेल रहा है। यह एक तरीके से शतरंज की चाल चली जा रही है। इंग्लैंड चाहता है कि टेस्ट रैंकिंग में वह भारत के बराबर आ जाए। इंग्लैंड अंक तालिका में भारत के बराबर आने की कोशिश कर रहा है। अगर इंग्लैंड दोनों सीरीज को मिलाकर 240 पॉइंट हासिल कर लेता है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में भारत के बराबर आ जाएगा। वेस्टइंडीज को स्पेशली पैसे भी दिए गए ताकि वह इंग्लैंड में आकर टेस्ट मैच खेले और इंग्लैंड 120 पॉइंट हासिल कर सकें।
विराट की नस नस में क्रिकेट है
बासित भाई आपने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को अलग-अलग नाम दिया हैं? यह पूछे जाने पर बासित बोले, मुझे बिल्कुल मालूम नहीं था कि विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है और रोहित शर्मा को हिटमैन। असल में मैंने रोहित शर्मा को मिस्टर सिक्सर इसलिए बोला है क्योंकि वह जब चाहते हैं, आसानी से छक्का मार देते हैं। मैंने जब उनको यह नाम दिया, तो बहुत सारे इंडियन फैंस मुझे गालियां देते थे लेकिन जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर 2 छक्के मार कर मैच जिताया, तब वह मुझे बोल रहे थे कि हां बासित भाई आप सही बोल रहे थे। मैंने विराट को मिस्टर प्रोफेशनल नाम दिया है। जितने प्रोफेशनल हैं, मुझे लगता है कि वह जैसे लॉकडाउन में भी अपने आप को फिट रखने के लिए बहुत कुछ कर रहे होंगे। जितनी अप्रोच विराट कोहली के अंदर है अगर वह हमारे टाइम में इंजमाम के अंदर आ गई होती तो इंजमाम पूरी दुनिया में डोमिनेट करते। मैं यह फर्क दिखाना चाहता हूं। विराट की नस नस में क्रिकेट है।
न विश्व कप, न एशिया कप बल्कि आईपीएल होगा
बासित से जब पूछा गया कि आईपीएल होगा या फिर वर्ल्ड कप तो उन्होंने कहा, मैंने पहले ही बोल दिया था कि ना वर्ल्ड कप होगा और ना ही एशिया कप होगा। मुझे लगता है कि आईपीएल होगा, क्योंकि आईपीएल ने इंडियन क्रिकेट की नींव स्थापित करने का काम किया है। मैं सुनता हूं कि आपका इंडिया अंडर-19 का खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और दो तीन लड़के हैं, जो आईपीएल खेलने वाले हैं। एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसके पिता पानीपुरी बेचा करते थे। इसलिए मुझे लगता है और मैं चाहता हूं कि आईपीएल होना चाहिए। इंडिया में शुरू से ही अच्छे बल्लेबाज आए हैं और अब तो आईपीएल की वजह से तेज गेंदबाज भी बहुत अच्छे आ रहे हैं। मिसाल के तौर पर जैसे जसप्रीत बुमराह ।
क्या आपको लगता है कि आपके जमाने का गेंदबाजी अटैक आज के बॉलिंग अटैक से बहुत ज्यादा अच्छा हुआ करता था? इस पर बासित ने कहा, नाइंटीज के अंदर जो गेंदबाज थे, वह माइंडसेट से गेंदबाजी करते थे। जैसे भारत के श्रीनाथ हो और पाकिस्तान के वकार यूनुस। ऐसे ही आॅस्टेÑलिया के गिलेस्पी और ग्लेन मैकग्रा। ये सब माइंड से बॉलिंग करते थे। जब श्रीनाथ आॅफ साइड में 6 फील्डर ले लिया करते थे तो बल्लेबाज को लगता था कि गेंद बाहर की तरफ जाएगी लेकिन वह अंदर की साइड लेकर आ जाते थे, मतलब बल्लेबाज का माइंडसेट चेंज कर देते थे। लेकिन आजकल गेंदबाज ने यदि 6- 7 खिलाड़ी आॅफ साइड में लगा दिए तो गेंद बाहर की साइड ही करता है और बल्लेबाज को पहले ही पता होता है कि गेंद किस साइड आने वाली है।
पाकिस्तान में रोहित और विराट जैसे बल्लेबाज ढूंढ़ने के चक्कर में फास्ट बॉलिंग फैक्ट्री पर ताला लग गया है? इस पर बासित ने कहा, पाकिस्तान जो हमेशा से मशहूर अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए मशहूर था। बल्लेबाज भी आते थे लेकिन उच्च स्तर के नहीं होते थे, जिस स्तर के आप के पास चार पांच होते थे। हमारे पास दो तीन हुआ करते थे। आपके यहां फास्ट बॉलर अच्छे नहीं आया करते थे। अब आपके यहां भी अच्छे फास्ट बॉलर आने लगे हैं। जैसे जाहिर खान, इरफान पठान, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर, शमी। पाकिस्तान में अभी भी अच्छे फास्ट बॉलर आ रहे हैं, जैसे अभी नसीम शाह, मूसा खान। यह सब हमारे ही हाथों के बच्चे हैं। जब मैं सिलेक्शन कमेटी में था, जब हमने ही सेलेक्ट किये, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे यहां अब बल्लेबाज अच्छे नहीं आ रहे हैं। क्योंकि बच्चों ने अपने दिमाग में टी20 बिठा लिया है। जिसकी वजह से उनका टेंपरामेंट बहुत शॉर्ट हो गया है। भारत के बल्लेबाज हमेशा वर्ल्ड में डोमिनेट करते आए हैं लेकिन अब जो इंडिया के तेज गेंदबाज आ रहे हैं, वह भी पूरे वर्ल्ड में डोमिनेट कर रहे हैं। इसका क्रेडिट बीसीसीआई को एनसीसीआई को देना चाहिए।
कोरोना के बाद विराट कोहली क्या अपनी उसी फॉर्म में खेलें पाएंगे? उनका जवाब था, वह बल्लेबाज ही क्या जिस पर बैड पैच ना आए। विराट कोहली के लिए बहुत जरूरी था कि उनका बैड पैच आए क्योंकि वह सालों से वर्ल्ड में डोमिनेट कर रहे हंै। जैसे रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में लगातार 3 सेंचुरी लगाईं, उसके बाद हम एक शो में बैठे थे तो तुमने कहा था कि अब रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बना पाएंगे। क्योंकि वे पिछले तीन मैचों से अच्छा खेलते आ रहे थे और दुर्भाग्य से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी आउट भी हुआ। वह मेरा फेवरेट बल्लेबाज है। अब जैसे भारत-आॅस्ट्रेलिया जाएगा तो वहां विराट कोहली पूरी भड़ास निकाल देंगे।
विराट कोहली पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, उससे ज्यादा मेरे घर में फेमस हैं। मेरी 7 साल की लड़की है, फातमा। वह जब भी मोबाइल में विराट के एडवर्टाइजमेंट देखती है तो मेरे से हमेशा बोलती है, देखो विराट अंकल और बाबर को बाबर अंकल बोलती है। मेरी लड़की विराट कि बहुत बड़ी फैन है। वो जब कोई शॉट मारती है तो बोलती है विराट कोहली वाला कवर ड्राइव।
बासित भाई ने टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ पांच बल्लेबाजों में सचिन तेंडुलकर, मोहिंदर अमरनाथ, विराट कोहली, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा को चुना। जब उनसे पूछा गया कि क्या वन डे क्रिकट में रोहित शर्मा 300 मार सकते हैं? तो उन्होंने कहा, 100%. वो बिल्कुल कर सकते हैं ऐसा, कोचिंग लैंग्वेज में जब आपको भूख लगती है तो संभव हो जाता है। तो इस समय रोहित शर्मा विराट, कोहली और बाबर, इन सब को रनों की भुख होगी। जैसे ही क्रिकेट शुरू होगा, ये रनों पर रन करना शुरू कर देंगे।