नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डके लिए परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज बताया कि कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक नहीं होंगी। फरवरी केबाद कराई जा सकती है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय बोर्ड के शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने आॅनलाइन केंद्रीय बोर्ड के शिक्षकों से आॅनलाइन कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएंरद्द नहीं की जाएगी। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं कराना बहुत ही जरूरी है। एक शिक्षिका नेमंत्री ने कहा कि क्या बोर्ड परीक्षा का स्थगन संभव है? क्या इसमें तीन माह की देरी हो सकती है? जवाब में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, “मोदी सरकार छात्रों के साथ है। हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं। हमने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराईं। बिहार चुनाव में इन परीक्षाओं का उदाहरण लिया गया। जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। फरवरी के बाद कब परीक्षाएं कराई जाएंइस विषय पर चर्चा चल रही है। लगातार बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी जनवरी के पहले सप्ताह में सीबीएसई परीक्षा तिथियां जारी कर देगा। उम्मीद की जा रही है कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च में किसी भी तारीख से शुरू कराई जा सकती है। हालांकि सीबीएसई परीक्षा 2021 डेटशीट/शेड्यूल जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ठ होगी।