कामडेन (अमेरिका) अमेरिका में कक्षा एक में पढ़ने वाले एक छात्र से गोली चल गई जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना अमेरिका के अलबामा राज्य से है जहां एक छ: साल का छोटा सा बच्चा बंदूक ले आया जो कि उसके कोट के जेब में थी। जब उसने इसे कोट से निकाला तो उससे गोली चल गई जोकि दिवार में जा लगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद बच्चे के माता-पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल जैक्सन ने बताया कि माता-पिता पर नाबालिग के असमाजिक अथवा आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया गया है लेकिन उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं।