Nivin Pauly: जानिए दुष्कर्म के आरोप पर इस मलयालम एक्टर ने क्या दी सफाई

0
324
Nivin Pauly जानिए दुष्कर्म के आरोप पर इस मलयालम एक्टर ने क्या दी सफाई
Nivin Pauly : जानिए दुष्कर्म के आरोप पर इस मलयालम एक्टर ने क्या दी सफाई

Malayalam Film Industry, (आज समाज), चेन्नई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कुछ एक्टर व फिल्ममेकर सफाई भी दे रहे हैं। हाल ही में एक्टर निविन पॉली पर भी एक महिला ने गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है। निविन पॉली ने इस बीच खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोप को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वह कानूनी तौर पर लड़कर सच का खुलासा करेंगे। मंगलवार रात एक कांफ्रेेंस कर उन्होंने अपने उऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दी।

जानें निविन ने क्या सफाई दी

रिपोर्ट के मुताबिक निविन पॉली ने कहा, मैंने अभी खबर देखी और मैं उस लड़की को जानता तक नहीं हूं। उन्होंने कहा, यहां तक कि मैंने उसे देखा भी नहीं है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। निविन ने कहा, मैं फैमिली मैन हूं और इस खबर से हम सब प्रभावित हो रहे हैं। मैंने इस समय यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए बुलाई क्योंकि मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि मैंने कोई गलती नहीं की है। एफआईआर दर्ज हो गई है और मैं कानूनी तरीके से इसे हैंडल करूंगा और इस केस के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। मैं सच को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा।

ये लगाया है आरोप

बता दें कि निविल पॉली पर एक महिला ने फिल्म में रोल देने के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। मलयालम रीजनल चैनल रिपोर्टर लाइव के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि फिल्म में काम देने के बहाने उनका यौन शोषण हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यह घटना पिछले साल नवंबर में दुबई में हुई थी। निविन पॉली को छठवां और मलयालम प्रोड्यूसर एके सुनील को दूसरा आरोपी बनाया गया है। इन नए आरोपों की जांच के लिए मामला एसआईटी को ट्रांसफर किया जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में जब से जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, तब से मलयालम फिल्म से जुड़ीं एक्ट्रेसेज लगातार खुलासे कर रही हैं कि किस तरह इंडस्ट्री में उनके साथ यौन उत्पीड़न हो चुका है। अब तक 10 से ज्यादा ऐसी एक्ट्रेसेज सामने आ चुकी हैं जिन्होंने मलयालम फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।