Nitish’s government again in Bihar: बिहार में फिर से नीतिश की सरकार , एनडीए को 125 सीटे, महागठबंधन को 110 सीटें

0
460

बिहार चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहे। कभी लगा महागठबंधन की सरकार बनेगी तो कभी एनडीए की। लेकिन आखिरकार एनडीए नेजादूईआंकड़ा प्राप्त कर लिया। बिहार की जनता महागठबंधन और तेजस्वी यादव की जगह नीतिश और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी को तरजीह दी और अब बिहार में एक बार फिर एनडीए के गठबंधन की सरकार नीतिश के नेतृत्व में बनेगी। पूरे दिन कल मतगणना का काम चलता रहा और रूझानों से राजनीतिक विशेषज्ञ अनुमान लगाते रहे कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। इस बार के बिहार चुनावों में सबसे अहम बात यह रही कि ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए। एग्जिट पोल में इस बार बिहार में तेजस्वी यादव को सरकार बनाते दिखाया जा रहा था। महागठबंधन को बहुमत का आंकड़ा मिलने की बात कही गई थी लेकिन सब गलत साबित हुआ और एक बार फिर से नीतिश कुमार बिहार की कमान संभालनेके लिए तैयार हो गए हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव परिणा मंगलवार देर रात तक आए। सभी 243 सीटों में से एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल हो गया। विपक्षी महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट कर रह गया है। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें, लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती हैं। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में सफल रहा है।निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल भाजपा ने 74 सीटे, जनता दल (यूनाइटेड) ने 43 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को चार सीटें मिलीं।