निचले क्रम में भारतीय बल्लेबाजी को दे रहे मजबूती
Cricketer Nitish Reddy (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों टेस्ट मैच में दोनों टीम एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। लेकिन पूरी सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज ज्यादात्तर समय संघर्ष करते ही नजर आए। इन दो टेस्ट मैच की चार में से तीन पारियों में भारीय टीम 200 से भी कम स्कोर पर आलआउट हुई है। इससे स्पष्ट है कि अभी तक भारतीय बल्लेबाज ज्यादात्तर मौकों पर असफल साबित हुए हैं। वहीं इन दो टेस्ट मैच में यदि किसी बल्लेबाज ने प्रभावित किया है तो वह है युवा आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी।
आंध्रप्रदेश के आलराउंडर में दिखा दम
जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया था तब किसी को यह आभास भी नहीं था कि वह टीम के लिए इस दौरे पर सबसे उपयोगी आलराउंडर बन जाएंगे। आंध्र प्रदेश के नीतीश ने आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और उन पर भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की नजर थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर अंतिम एकादश में एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे जो कुछ ओवर के अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को आराम दे सके और जरूरत पड़ने पर विकेट भी निकाल दें।
इसके अलावा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके उपयोगी रन टीम के लिए बटोरे। नीतीश ने अभी तक यह काम बखूबी तौर पर किया है। उन्होंने टीम के लिए अभी तक छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली हैं। यहां तक कि पर्थ टेस्ट में लाबुशाने का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता भी दिलाई थी। उन्होंने अपने प्रदर्शन से अभी तक टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी परेशान किया है। इस दौरे पर बल्लेबाजी में उनका रवैया चर्चा का विषय है। उन्होंने गुलाबी गेंद के टेस्ट में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड पर दर्शनीय छक्के लगाए थे।
आक्रामक अंदाज में खेली गईं पारियों ने खींचा ध्यान
नीतीश की तारीफ टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, रेड्डी ने वो सबकुछ किया है जो एक युवा खिलाड़ी इतने कम समय में कर सकता है और हमें लगता है कि उनमें काफी संभवानाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाजों को खेलना काफी मुश्किल है, लेकिन वह किसी गेंदबाज के समाने संघर्ष करते नहीं दिखे। उन्होंने टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी निशाने पर लिया था और उनकी आठ गेंदें पर तीन चौके लगाए थे।
ये भी पढ़ें : 3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर होगा दबाव : डेविड वॉर्नर