Aaj Samaj (आज समाज), Nitish Kumar, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम आवास पर जनता दल यूनाटेड (जेडीयू) के विधायक दल के साथ आज बैठक के बाद राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने बैठक में कहा कि महागठबंधन में आरजेडी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था। आरजेडी के रवैये से बहुत परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार को समाप्त कर दिया है। हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए देर रात बीजेपी को समर्थन पत्र सौंप दिया है।
- बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार
- शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह
- मांझी बीजेपी को दिया समर्थन
बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी लेंगे शपथ
नीतीश ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से अलग हो गए हैं और अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। शाम को चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक में रविवार को नीतीश के इस्तीफे के फैसले पर मुहर लगी थी
गठबंधन पर मंथन के लिए पटना में बीजेपी दफ्तर में जुटे नेता
बिहार में सरकार गिराने और बनाने की खबरों के बीच जेडीयू और बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में बीजेपी शामिल होगी। इस गठबंधन पर मंथन के लिए पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में नेताओं का जुटना शुरू हो गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा, विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसी के लिए यहां आए हैं। एजेंडा स्पष्ट नहीं है। राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, केंद्रीय नेतृत्व इस पर नजर बनाए हुए है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। हम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे।
असमंजस में पड़ी कांग्रेस
नीतीश कुमार के रुख को लेकर कांग्रेस अब भी असमंजस में पड़ गई है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश जी ने जिस इंडिया गठबंधन के लिए 23 जून को विपक्ष की 18 पार्टी को न्योता दिया था, जिसकी पटना में बैठक हुई, फिर जुलाई में बेंगलुरु में बैठक हुई, उसके बाद अगस्त में मुंबई में बैठक हुई और तीनों बैठकों में नीतीश जी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा, हम मान कर चल रहे थे कि नीतीश बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:
- UN Agency Helps Hamas: इजरायल पर हमलों में हमास की मदद के आरोपों पर कई देशों ने रोकी यूएन एजेंसी की फंडिंग
- Aaj Ka Mausam January 28: कोहरे ने फिर बढ़ाई आफत, 31 से पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश का अनुमान
- Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के लिए विजय रुपाणी को पंजाब-चंडीगढ़ व बिप्लब देब को हरियाणा का प्रभार