Nitish Katara massacre: Vikas Yadav did not get parole from Supreme Court: नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट से विकास यादव को नहीं मिली पैरोल

0
475

नई दिल्ली । नीतीश कटारा हत्याकांड में जेल में बंद विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पैरोल देने से इंकार कर दिया। इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सितंबर महीने में कहा था कि वह नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा काट रहे विकास यादव को फर्लो देने से इनकार किए जाने के अपने एकल न्यायाधीश के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करेगा। बता दें कि यह मामला 16-17 फरवरी 2000 की मध्यरात्रि का है, जब विकास की यादव की बहन एवं उत्तर प्रदेश के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डी.पी. यादव की बेटी भारती के साथ कथित प्रेम संबंधों के चलते एक विवाह समारोह से नीतीश कटारा का अपहरण कर लिया गया था और फिर गाजियाबाद के पास हत्या कर दी गई थी, बाद में उसके शव को हाइवे के पास ले जाकर फेंक दिया था। डीएनए टेस्ट से नीतीश कटारा की पहचान हुई थी।