Nissans Flagship Suv X Trail: निसान की फ्लैगशिप एसयूवी एक्स-ट्रेल रिवील एक अगस्त को भारत में होगी लांच

0
184
निसान की फ्लैगशिप एसयूवी एक्स-ट्रेल रिवील एक अगस्त को भारत में होगी लांच
निसान की फ्लैगशिप एसयूवी एक्स-ट्रेल रिवील एक अगस्त को भारत में होगी लांच

नई दिल्ली,Nissans Flagship Suv X Trail : निसान इंडिया ने अपनी फोर्थ जनरेशन एसयूवी एक्स-ट्रेल को भारत में अनवील कर दिया है। कंपनी कार को 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 1 अगस्त 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और भारत में यह निसान की फ्लैगशिप कार होगी। एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। एक्स-ट्रेल की भारत में 10 साल बाद वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके पहला और दूसरा जनरेशन मॉडल बेचे गए थे।

निसान एक्स-ट्रेल : एक्सटीरियर डिजाइन

भारत में रिवील की गई निसान एक्स-ट्रेल का लुक ग्लोबल मार्केट में बेचे जा रहे मॉडल की तरह ही है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट और इनके ऊपर की तरफ एलईडी डीआरएल दी गई है। रवश् में यू-शेप ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है और बीच में कंपनी का लोगो लगा है। कार के साइड में 20-इंच के एलॉय व्हील और मोटी बॉडी क्लेडिंग नजर आती है। रियर में नई एक्स-ट्रेल में रैपअराउंड छएऊ टेललाइट दी गई है, जो आज की मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड नहीं है।

निसान एक्स-ट्रेल : इंटीरियर और फीचर

फोर्थ जनरेशन एक्स-ट्रेल के केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ आॅल-ब्लैक थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, वहीं, वायरलेस एंड्रॉइड आॅटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कार में डुअल-जोन अउ, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, पेडल शिफ्टर और सेकंड रो सीट के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइन जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कार में 7 एयरबैग, आॅटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निसान एक्स-ट्रेल : इंजन और ट्रांसमिशन

ग्लोबल मार्केट में एक्स-ट्रेल को कई इंजन आॅप्शन और ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाता है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 1.5-लीटर के 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ मिलकर ये 00एचपी की पावर और 00एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।