निसान मोटर इंडिया ने 11 लाख कारें निर्यात करने का आंकड़ा पार किया

0
78
चंडीगढ़ (आज समाज): निसान मोटर इंडिया ने 11 लाख कारों के निर्यात का आंकड़ा पार करने का ऐलान किया। यह आंकड़ा कंपनी का निर्यात परिचालन शुरू होने के बाद से अब तक का है। यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है और साथ ही निसान की फिलॉसफी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ की सफलता का भी प्रतीक है।
कंपनी ने 29 जून, को तमिलनाडु के एन्नोर कामराजार पोर्ट पर निसान मैग्नाइट की बिक्री के साथ 11 लाख कारें निर्यात करने का आंकड़ा पार किया।
इसके अतिरिक्त, जून, 2024 में कंपनी ने कुल 10,284 कारों की होलसेल बिक्री की जानकारी दी। इसमें सालाना आधार पर 76.3 प्रतिशत और मासिक आधार पर 65.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
जून, 2024 में कुल 8177 कारों का निर्यात हुआ, जो सालाना आधार पर 149 प्रतिशत और मासिक आधार पर 104 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। घरेलू होलसेल बिक्री जून, 2024 में 2107 कारों की रही।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘हमारे निर्यात कारोबार में मैग्नाइट और सन्नी का अहम योगदान रहा, जो प्रमुख बाजारों में भारत में बनी निसान कारों की मांग को दर्शाता है। हमारी निर्यात रणनीति और क्षमता को मैग्नाइट की मजबूत मांग से भी समर्थन मिला, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारे फोकस का प्रमाण है।