भिवानी : निशा ने बाक्सिंग में जीता गोल्ड

0
395

पंकज सोनी, भिवानी :
श्रीमती उत्तमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा निशा पुत्री अनिल कुमार ने बहादुरगढ में 17 से 19 अगस्त तक आपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 44-46 किलोग्राम भार वर्ग में अंडर 17 के तहत गोल्ड मेडल जीता। छात्रा की शानदार जीत पर प्राचार्या स्मिता भटनागर व पीटीआई मुनेश ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्या स्मिता भटनागर ने कहा कि खिलाड़ी निशा की उपलब्धि सराहनीय है। बेटिया हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हमें बेटियों का सहयोग करना चाहिए। विद्यालय अध्यक्षा आशा अवस्थी व सचिव सीपी चावला ने निशा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा निशा ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों व कोच को दिया है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।