नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- इसके लिए स्पेशल रजिस्ट्रेशन काऊण्टर, चिकित्सा अधिकारी व पैरामैडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा
- जिला में लगभग संख्या 1 लाख पात्र लाभार्थी
निरोगी हरियाणा योजना के तहत हरियाणा के अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन परिवारों की आय 1. 80 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हैं उन्हें इसमें शामिल किया गया है। सिविल सर्जन, डा धर्मेश कुमार सैनी ने आज इस योजना का नागरिक अस्पताल नारनौल में शुभारम्भ किया। निरोगी हरियाणा योजना के अन्तर्गत जिला महेन्द्रगढ़ के सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों अनुसार कुल अंत्योंदय परिवार की लगभग संख्या 1 लाख है। इस सभी परिवारों के सदस्यों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई जाऐगी।
उन्होंने बताया कि निरोगी हरियाणा योजना के अन्तर्गत एक अलग से रजिस्ट्रेशन काऊण्टर, चिकित्सा अधिकारी व पैरामैडिकल स्टाफ, प्रयोगशाला तकनिशियन की टीम द्वारा अंत्योदय परिवारों के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क करवाई जा रही है।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 114 लाभार्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 114 लाभार्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तथा 92 व्यक्तियों ने अपने ब्लड का सैम्पल दिया। इसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच करवाई। सिविल सर्जन, नारनौल ने जनहीत को ध्यान में रखते हुये अंत्योदय परिवार से अपील की है कि वह नागरिक अस्पताल, नारनौल में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाये व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाये।
डा मनीष उप सिविल सर्जन-कम-योजना नोडल अधिकारी ने आज जांच शिविर में आने वाले अंत्योदय परिवार के सदस्यों को बताया कि आप सभी भी अपने आस-पड़ोस में रहने वाले अंत्योदय के परिवार के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जांच शिविर में जांच करवाने के लिए जागरूक करें ताकि सरकार द्वारा चलाई गई लाभार्थी योजना का लाभ ले सके।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
नागरिक अस्पताल, नारनौल पर निरोगी हरियाणा योजना के शुभारम्भ के अवसर पर डा केएम शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, डा इन्द्रजीत यादव चिकित्सा उप अधीक्षक, डा नवीन उप सिविल सर्जन, डा मनीष यादव उप सिविल सर्जन, डा दिनेश उप सिविल सर्जन, डा ओपी खिच्ची नोडल अधिकारी (नागरिक अस्पताल, नारनौल), डा ममता, संदीप यादव डीपीएम, दिनेश सैनी, रवि, योगेश इत्यादी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: गुणवत्तापरक मौलिक शोध के लिए निज भाषा महत्त्वपूर्ण: प्रो. टंकेश्वर कुमार