Nirmala Sitharaman completes halwa ceremony, distributes halwa to employees, printing of budget starts: निर्मला सीतारमण ने पूरी की हलवा रस्म, कर्मचारियों को बांटा हलवा, बजट की छपाई शुरू

0
351

नई दिल्ली। देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश करेंगी। संसद में पेश होने वाले आम बजट 2020 के दस्तावेजों की छपाई सोमवार से हलवा रस्म के साथ शुरू हो गई। नॉर्थ ब्लॉक में ह्यहलाव समारोहह्ण के आयोजन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। बता दें कि यह रस्म परंपरागत है और हमेशा बजट की छपाई के पहले यह रस्म की जाती है। सोमवार को ह्यहलवा समारोहह्ण का परंपरागत आयोजन किया गया, जिसके बाद बजट दस्तावेजों की छपाई की औपचारिक शुरूआत हो गई। यह रस्म बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरूआत से जुड़ी है। सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2019 में चुनाव बाद बजट पेश किया था। वित्त मंत्रालय के सभी सचिव, सीबीडीटी, सीबीआईसी प्रमुख व अन्य प्रमुख अधिकारी जो बजट से जुड़े हैं और दूसरे कर्मचारी भी हलवा रस्म का हिस्सा बने। गौरतलब है कि हर साल बजट को अंतिम रूप देने से कुछ दिन पूर्व नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है। वित्त मंत्री खुद इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं और अपने हाथों से कर्मचारियों को हलवा बांटती हैं। इसके बाद नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में जहां बजट की छपाई होती है, वहां अगले 10 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी और इसमें शामिल मंत्रालय के कर्मचारी वहां बंद रहेंगे। ये अधिकारी संसद में बजट पेश होने तक मंत्रालय में ही रहते हैं और बाहरी दुनिया यहां तक कि परिवालों से भी बात करने, मिलने की अनुमति नहीं होती है।