Nirmala Sitharaman Budget 2024: सरकार का फोकस किसान, गरीब, महिला व युवा वर्ग पर

0
173
Nirmala Sitharaman Budget 2024 सरकार का फोकस अन्नदाता, गरीब, महिला व युवा वर्ग पर
Nirmala Sitharaman Budget 2024 सरकार का फोकस अन्नदाता, गरीब, महिला व युवा वर्ग पर

Nirmala Sitharaman Speech on Budget 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं और यह लगातार उनका 7वां बजट है। अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस अन्नदाता, गरीब, महिला व युवा वर्ग पर रहेगा। साथ ही सरकार देश में नौकरियों के अवसर बढ़ाएगी।

एमएसएमई को बिजनेस जारी रखने के लिए स्पेशल क्रेडिट प्रोग्राम

  • 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद देंगे।
  • मुद्रा लोन की रकम 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपए।
  • सिडबी की पहुंच बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में नई ब्रांच खोली जाएंगी। इनमें से 24 शाखाएं इसी साल खुलेंगी।
  • ई कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर स्कीम लाई जाएगी।
  • सरकार इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान करेगी।
  • फूड सेफ्टी लैब खोलने के लिए टरटए को मदद दी जाएगी।

मुश्किल दौर में भी चमक रही भारत की अर्थव्यवस्था

सीतारमण ने कहा, देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है और उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर देश सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा, मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है। सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर रहेगा। सरकार जॉब्स के अवसर बढ़ाएगी।

बजट की बड़ी बातें

  • एजुकेशन लोन- जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
  • पहली नौकरी वालों के लिए: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, एढऋड में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
  • किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी।
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम।
  • 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
  • 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।।

महिला-लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़, सर्विस सेक्टर के लिए ये

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, बजट में लड़कियों व महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। वहीं प्राइवेट सेक्टर को हर इलाके में सरकार की योजनाओं के जरिए मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि रिकवरी के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे। वहीं विवादों के निपटारे के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए नीति लाने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के माध्यम से 3.3 लाख करोड़ रुपए कंपनियों को दिए गए।

पूर्वोत्तर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं

निर्मला सीतारमण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित करने का ऐलान किया। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने का भी उन्होंने वादा किया। विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में विकास के लिए फंड देने का भी वित्त मंत्री ने ऐलान किया।

बिहार के लिए ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे और साथ ही राज्य में नए एयरपोर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे व बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।