निरहुआ, आम्रपाली और यामिनी का कमाल, ‘लल्लू की लैला’ ने तोड़ा रिकार्ड

0
581
निरहुआ, आम्रपाली और यामिनी का कमाल, 'लल्लू की लैला' ने तोड़ा रिकार्ड
निरहुआ, आम्रपाली और यामिनी का कमाल, 'लल्लू की लैला' ने तोड़ा रिकार्ड

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:
भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की कोई भी फिल्म या वीडियो आता है तो धमाल मचना तय है। अब इनकी फिल्म लल्लू की लैला ने धमाल मचा दिया है।

एक महीने में 46 मिलियन बार देखा गया

इसमें इनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी हैं। इन भोजपुरी स्टार्स की तिकड़ी ने तो कमाल ही कर दिया है, मूवी को यूट्यूब पर रिलीज हुए महज एक महीने का ही वक्त बीता है और इसे 46 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद से अब तक इसे महज 30 दिनों के भीतर ही 46 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं मूवी को चार लाख से भी ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

बना रही धमाकेदार रिकार्ड

यह फिल्म धमाकेदार रिकॉर्ड बना रही है। भोजपुरी कलाकारों की जोड़ियों में दर्शकों को आम्रपाली और दिनेश की जोड़ी कुछ ज्यादा ही पसंद है। इसका नतीजा है कि इनकी रिलीज हुई फिल्म लल्लू की लैला को प्रति दिन 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

वहीं, यामिनी सिंह ने भी फिल्म में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी ग्लैमर अदाओं ने तो कमाल ही कर दिया है। दर्शकों से मिल रहे प्यार से निमार्ता रत्नाकर कुमार काफी ज्यादा गदगद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस प्यार के लिए दर्शकों का धन्यवाद देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।

फिल्म आ रही दर्शकों को पसंद

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिसके कारण फिल्म यूट्यूब पर अपना दबदबा बनाए हुए है। निरहुआ और आम्रपाली दोनों की केमिस्ट्री जितनी अच्छी स्क्रीन पर नजर आती है उतनी ही लाजवाब रियल लाइफ में है। इनकी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री देख कई बार इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें भी सामने आती हैं।

लेकिन, दोनों ही एक्टर्स इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, इन्होंने कई बार अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। इन दोनों एक्टर्स की जोड़ी की एक और खास बात यह है कि एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत निरहुआ की फिल्म से ही की थी। यह साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

इस टीम का है योगदान

यूट्यूब क्वीन की पहली मूवी निरहुआ हिंदुस्तानी थी। फिल्म लल्लू की लैला के निमार्ता रत्नाकर कुमार हैं और निदेशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। फिल्म के सह-निमार्ता सुशील सिंह और प्रकाश जैस हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, सुशील सिंह, संजय पांडेय और प्रकाश हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook