Delhi Crime, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली में 34 वर्षीय युवती से हैवानियत करने वाले तीनों दरिंदों को पुलिस ने 700 सीसीटीवी और 150 से ज्यादा आॅटो रिक्शा वालों से पूछपाछ के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की। दरिंदों की हैवानियत का शिकार हुई युवती 34 साल की है और वह ओडिशा की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार वारदात दिल्ली पुलिस के पुराने हेडक्वार्टर से कुछ मीटर की दूर आईटीओ के पास पिछले महीने 10 और 11 अक्टूबर रात की है।
- अर्धनग्न हालत में राजघाट से सराय कालेखां पहुंची
- रिंग रोड से चलते प्राइवेट पार्ट्स से खून बहता रहा
- खून से सनी सलवार राजघाट से बरामद की गई
प्राइवेट पार्ट्स से बहता रहा खून
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने 10 अक्टूबर की देर रात लगभग 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय काले खां इलाके में एक लड़की गंभीर हालत में मिली है। दरअसल, तीनों आरोपियों ने गैंगरेप के बाद युवती को राजघाट के पास छोड़ दिया। उसके बाद युवती राजघाट से अर्धनग्न हालत में वह रिंग रोड से होते हुए पैदल ही सराय कालेखां पहुंच गई। इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट्स से खून बहता रहा। सड़क से गुजर रहे हजारों वाहनों में सवार किसी व्यक्ति को उस पर रहम नहीं आया। आखिर में एक नेवी अफसर ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी।
आरोपियों में प्रभु महतो, मोहम्मद शम्सुल और प्रमोद बाबू
पुलिस अधिकारियों ने अब वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जांच में 10 टीमें लगाई गई थीं और 700 सीसीटीवी खंगालने व 150 से ज्यादा आटो रिक्शा वालों से पूछताछ के पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उन्होंने बताया कि पीड़िता अभी एम्स में भर्ती है। उसके प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) का आपरेशन हुआ है।
आरोपियों में प्रभु महतो (Prabhu Mahato), मोहम्मद शम्सुल (Md. Shamsul) और प्रमोद बाबू ( Pramod Babu) है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। प्रभु महतो आटो चलाता है और प्रमोद बाबू कबाड़ी की दुकान पर काम करता है। पुलिस के अनुसार नौसेना अधिकारी सूचना नहीं देते तो युवती की जान जा सकती थी।
पीड़िता से सोशल वर्कर बनकर मिली महिला सिपाही
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक महिला सिपाही पीड़िता से सोशल वर्कर बनकर मिली थी। उसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। पुलिस के अनुसार पीड़िता की खून से सनी सलवार राजघाट स्थित गांधी स्मृति वाले सर्विस रोड से मिली है। प्रभु का आॅटो भी जब्त कर लिया गया है।
पीड़िता ने सोशल वर्क में एमए की डिग्री की है
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सोशल वर्क में एमए की डिग्री की है। उसे उसके किसी साथी ने अच्छा काम दिलाने की बात कहकर दिल्ली बुलाया था। जब वह युवती का खर्चा उठाने लगा तो उसकी अनदेखी करने लगा। इसके बाद युवती किशनगढ़ थानांतर्गत ननों के साथ रही। एक नन के मुताबिक यहां पर दिमागी तौर पर उसकी हालत बिगड़ गई थी और वह फिर सड़क पर आ गई। घर वाले पीड़िता को दिल्ली लेने आए पर वह उनके साथ नहीं गई।
यह भी पढ़ें : Anti Terror Conference-2024: मोदी जी की जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया ने स्वीकारा