Nirbhaya gangrape case – judge who issued death warrant transferred to Supreme Court: निर्भया गैंगरैप केस -डेथ वारंट जारी करने वाले जज का सुप्रीम कोर्ट में तबादला

0
230

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्रार के रूप में हुआ है। सूत्रों के अनुसार उन्हें एक साल के डेप्यूटेशन पर सुप्रीम कोर्ट में बतौर अतिरिक्त रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
जज सतीश अरोड़ा ने ही निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी किया था। पहले उन्होंने 22 जनवरी 2020 का डेथ वारंट जारी किया था लेकिन दोषियों के कुछ केस लंबित होने की वजह से उन्हें इस तारीख को फांसी नहीं हो सकी थी जिसके बाद उन्होंने दूसरा डेथ वारंट जारी किया था। जिसके अनुसार निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी 2020 सुबह छह बजे फांसी होगी। सूत्रों के अुनसार तिहाड़ जेल में फांसी की प्रक्रिया तेज हो गई है और जेल सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ प्रशासन ने चारों गुनहगारों को नोटिस देकर उनकी आखिरी इच्छा पूछी है। उन्होंने पूछा है कि एक फरवरी को होने वाली फांसी से पहले वह आखिरी बार किससे मिलना चाहते हैं?