Nirbhaya gang rape convicts hanged, now hearing on 18: निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी पर, अब 18 को होगी सुनवाई

0
275

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में लगातार दोषियों को सजा देने की बात हो रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि जिस दिन निर्भया का रेप किया गया था यानी 16 दिसंबर उसी दिन दोषियों को फांसी दी जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शुक्रवार को दोषियों को जल्द फांसी की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में अब अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। निर्भया की मां का कहना है- ह्लजब हमने सात साल लड़ाई लड़ी है तो फिर एक हफ्ते और इंतजार कर सकते हैं। अठारह दिसंबर को डेथ वारंट जारी किया जाएगा। दिल्ली गैंगरेप केस को लेकर दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा- जो संसद के अंदर बैठे हैं वे यह कहते हैं कि इस तरह के अपराधियों को शूट कर देना चाहिए। यह संविधान का उल्लंघन है। क्या कोई इस बात की गारंटी ले सकता है कि इन दोषियों को फांसी पर लटकाने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और रेप केस बंद हो जाएंगे?