Nirbhaya gang rape case: Vinay filed curative petition in Supreme Court: निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी विनय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव याचिका

0
291

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया था। आज उन दोषियों में से विनय कुमार शर्मा ने फांसी की सजा के खिलाफ फिर से उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई है। साल 2012 दिल्ली में हुए विभत्स निर्भया सामूहिक बलात्कार में दोषी विनय कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को क्यूरेटिव याचिका दायर की है। बता दें कि पाटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर इन चारों दोषियों के लिए 22 जनवरी का दिन फांसी के लिए मुकर्रर कर दिया है। जिसके बाद अब चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की है।