Nirbhaya gang rape case: convict Vinay has no medical history – public prosecutor: निर्भया गैंगरेप केस: दोषी विनय को कोई मेडिकल इतिहास नहीं- सरकारी वकील

0
333

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी विनय शर्मा ने याचिका पर आज दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में तिहाड़ जेल के वकील इरफान अहमद ने विनय की मेडिकल रिपोर्ट अदालत को सौंपी। इरफान अहमद ने कोर्ट में बताया कि दोषी विनय ने खुद जेल की दीवारों पर अपना सिर पटका था जिसके तुरंत बाद उसका इलाज तिहाड़ के डॉक्टरों ने किया था। तिहाड़ जेल ने इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा। तिहाड़ के वकील इरफान ने कहा कि विनय के वकील ने कहा कि विनय की मानसिक अस्थिरता की कोई पुरानी मेडिकल हिस्ट्री नहीं है। इरफान अहमद ने कोर्ट को ये भी बताया कि दोषी विनय ने हाल ही में अपनी मां और वकील को दो फोन किए थे, तो क्यों उसके वकील यह दावा कर रहे हैं कि वह अपनी मां को भी नहीं पहचान पा रहा है? वहीं दूसरी ओर निर्भया के एक अन्य दोषी पवन गुप्ता ने अपने नए वकील रवि काजी से मिलने से मना कर दिया। कोर्ट ने एपी सिंह के केस छोड़ने के बाद रवि काजी को पवन का वकील नियुक्त किया था। बता दें कि केवल पवन गुप्ता ही ऐसा दोषी है जो अब भी क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दायर कर सकता है। लेकिन पवन के वकील से इनकार करने से इस मामले में पेंच फंस गया है। बता दें कि पवन पवन ने डेथ वारंट जारी होने के बाद से अपने वकील रवि काजी से कोई संपर्क नहीं किया है। इन दोनों के बीच बचे हुए कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल को लेकर कोई बात नहीं हुई है। अगर आगे भी पवन अपने बचे विकल्पों को इस्तेमाल नहीं करता है तो उसे तीन मार्च को सुबह 6 बजे फांसी लगना तय है।