Nirbhaya convicts will file a curative petition in the Supreme Court: निर्भया के दोषी सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे क्यूरेटिव याचिका

0
261

नई दिल्ली। आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया। निर्भया के साथ गैंगरेप करने वाले चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी। निर्भया के माता-पिता की ओर से डेथ वारंट जारी करने की याचिका कोर्ट में दाखिल की गई थी। दोषियों ने विशेष अदालत से कहा कि वे क्यूरेटिव पेटिशन दाखिल करने जा रहे हैं। इससे पहले कोर्ट ने निर्भया मामले की सुनवाई सात जनवरी को करना तय किया था और तिहाड़ प्राधिकारियों को दोषियों को एक सप्ताह में नोटिस जारी करने को कहा था। वहीं, इस दौरान पीड़िता की मां के वकील ने कोर्ट में कहा कि डेथ वारंट जारी करने में कोई रुकावट नहीं है। बता दें कि इस मामले के चार दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को मृत्युदंड सुनाया गया। एक अन्य दोषी राम सिंह ने 2015 में तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी और नाबालिग दोषी को सुधार गृह में तीन साल की सजा काटने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।