Nirbhaya case: Dummy trial in Tihar, jail staff made guilty: निर्भया केस: तिहाड़ में हुआ डमी ट्रायल, जेल कर्मचारियों को बनाया दोषी

0
315

नई दिल्ली। निर्भया केचारों दोषियों की ओर से लगातार कोशिश हो रही है कि किसी तरह से फांसी को टाला जा सके। यहां तक कि चार दोषियों मे ंसे तीन ने तो आईसीजे में भी अपनी याचिका द ायर कर दी है। जबकि बुधवार सुबह तिहाड़ जेल में पवन जल्लाद ने फांसी की तैयारी की और डमी के साथ फांसी का ट्रायल किया। पवन जल्लाद मंगलवार को तिहाड़ पहुंच चुका है। जल्लाद ने फांसी घर का मुआयना किया था, साथ ही दोषियों के गले का माप लिया था। इस बार हुए फांसी के ट्रायल के लिए जेल कर्मचारियों की मदद ली गई। जेल के चार कर्मचारियों को आज सुबह दोषियों की तरह की तैयार किया गया। इन कर्मचारियोंको दोषियों की तरह ही सारी प्रक्रिया से गुजारा गया। उन्हें निर्धारित समय के अंदर फांसी घर तक लाया गया, जिसके बाद जल्लाद ने असली दोषियों की डमी को फंदा पहनाया और फांसी दे दी। निर्भया के चारों दोषियों को बीस मार्च को फांसी होनी है। चारों दोषी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से फांसी को चौथी बार टाला जा सके।