Nirav Modi will remain in jail till September 19, extended custody period: नीरव मोदी 19 सिंतबर तक रहेगा जेल में, बढ़ी हिरासत की अवधि

0
266

नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को राहत मिलना मुश्किल हो गया है। अब उसकी हिरासत की अवधि बढ़कर 19 सितंबर तक हो गई है। बता दें कि नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है। वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत में गुरूवार को वीडियो लिंक के जरिये नीरव मोदी केस की सुनवाई हुई। नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है। उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है। इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं। यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी। नीरव मोदी चार बार अदालत में जमानत याचिका दायर कर चुका है और चारों बार याचिका खारिज हो चुकी है।