नई दिल्ली। भारतीय भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को उनकी हिरासत बढ़ाने के लिए वीडियो लिंक के जरिये ब्रिटेन की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है। उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है।
ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है। इस सुनवाई में नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की भारत सरकार की याचिका के बारे में भी फैसला दिया जा सकता है।