नई दिल्ली। देश के भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर विदेश भाग गए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1350 करोड़ रुपये के तराशे हुए हीरे, मोती, गहने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की हांगकांग की फर्मों से वापस लाई है। ईडी ने बुधवार को बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 108 सामान हांगकांग से लाए गए हैं, जिनमें हीरे, मोती, चांदी के गहने शामिल हैं। इनकी कीमत 1,350 करोड़ रुपए बताई गई है। एजेंसी के अनुसार ये कीमती सामान हांगकांग में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम मेंरखे थे। ईडी के अधिकारी इसे लेकर बुधवार मुंबई पहुंचे। इसका कुल वजन 2340 किलो है। ईडी नेजानाकारी ने दी कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी का एक कंसाइनमेंट 2018 मेंदुबई से हांगकांग रवाना किया गया था। उसी साल जुलाई में ईडी को इसकी जानकारी हुईऔर ईडी ने हांगकांग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। सभी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बुधवार को आखिरकार 1350 करोड़ का सामान भारत लाया गया।