अध्यात्मिकता के साथ सामाजिक कार्य भी कर रहा निरंकारी मिशन

0
497

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) की ओर से रविवार सुबह नौ बजे जगाधरी के सेक्टर 18 स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से होने वाले इस शिविर में नगर निगम मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

मंत्री पुत्र होंगे विशिष्ट अतिथि

इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा और शिक्षा मंत्री कंवरपाल के पुत्र निश्चल चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच जगाधरी के मुखी महात्मा बलराज मित्तल ने बताया कि संत निरंकारी मिशन धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्य भी किए जाते है। मिशन समय समय पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण, बाढ़ बचाव राहत कार्य, रिलीफ कैंप और अन्य सामाजिक कार्य कर रहा है। इसी के तहत रविवार को जगाधरी संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा। शिविर में निरंकारी मिशन के सेवादार व श्रद्धालु बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें : ऊना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 लोग गंभीर घायल

ये भी पढ़ें : नशे में धुत पति ने पेट्रोल छिड़क पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की नीयत से घर में लगाई आग