Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी गीत ‘प्यास तन की बुझा जा’ में निरहुआ ने मधु शर्मा को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया

0
306
Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी गीत 'प्यास तन की बुझा जा' में निरहुआ ने मधु शर्मा को रोमांटिक अंदाज मैं प्रपोज किया
Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी गीत 'प्यास तन की बुझा जा' में निरहुआ ने मधु शर्मा को रोमांटिक अंदाज मैं प्रपोज किया

Nirahua Madhu Sharma Bhojpuri Song Pyaas Tan Ki Bujhaja video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी है. नीरस की एक्टिंग और कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आती है. निरहुआ का कोई भी नया गाना रिलीज होता है तो वायरल होने लगता है.

निरहुआ का हिट भोजपुरी गाना 

निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. लेकिन, अब तक सबसे मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी दिनेश लाल यादव के साथ रही है. हालांकि, इंडस्ट्री में और भी कई एक्ट्रेस हैं जिनके साथ लोग निरहुआ को देखना चाहते हैं।

इसी बीच निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा का एक रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का टाइटल ‘प्यास तन के बुझा जा’ है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और मधु शर्मा की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. दोनों स्टार्स को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

सुपरस्टार निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा की जोड़ी

आपको बता दें कि सुपरस्टार निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा ने ‘प्यास तन के बुझा जा’ से खूब धमाल मचाया है. उनके डांस का वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है. इन दोनों की जोड़ी हर किसी को खूब पसंद आती है.

आपको बता दें कि निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में एक साथ नजर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. गाने के वीडियो में मधु शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तेज बारिश के बीच मधु शर्मा और निरहुआ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.

‘प्यास तन के बुझा जा’ गीत में ये है खास

आपको बता दें कि इस गाने को निरहुआ और मधु शर्मा ने मिलकर किया है. वीडियो में निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहे हैं. दोनों को देखकर लग रहा है कि ये प्यार के नशे में हैं.

खबर लिखे जाने तक इस गाने को 1,741,445 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने को इश्तार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. दर्शकों के लिए मधु शर्मा और निरहुआ की केमिस्ट्री से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.

Kajal Raghwani: ‘दबे पांव अईहा नजरिया बचा के’ भोजपुरी गाने में काजल राघवानी ने निरहुआ को दी ये सलाह