• तीसरी तक के 35 हजार से अधिक बच्चों का बढ़ायेंगे बुनियादी ज्ञान

Aaj Samaj (आज समाज), Nipun Haryana Mission, प्रवीण वालिया, करनाल :
निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला के गांव शाहपुर स्थित डाइट संस्थान में प्राइमरी शिक्षकों के लिये छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 44 शिक्षक भाग ले रहे हैं। ये वे शिक्षक हैं जो किन्हीं कारणों से पहले आयोजित शिविरों में हिस्सा नहीं ले सके थे। इससे पूर्व करीब 19 सौ शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। प्रशिक्षित शिक्षकों का दायित्व जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से तीन तक के 35 हजार से अधिक बच्चों के बुनियादी ज्ञान में विस्तार करना होगा।

यानि हर बच्चे की बुनियादी पाठ पढऩे और आधारभूत गणित के सवालों को हर करने की क्षमता को विकसित करना है। नई शिक्षा नीति में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन)की बात कही गई है। हरियाणा में यह योजना 30 जुलाई 2021 को प्रारंभ की गई। निपुण हरियाणा के तहत इस समय प्राइमरी शिक्षकों को हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण ‘की रिसोर्स पर्सन’ द्वारा दिया जा रहा है। अब तक 1900 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पढऩे लिखने की क्षमता विकसित करने का लक्ष्य

एफएलएन के जिला समन्वयक विपिन कुमार के अनुसार योजना के तहत तीसरी कक्षा तक के बच्चों को 40 से 50 शब्द प्रति मिनट पढऩे, वाक्य बनाने, एक हजार तक गिनती की क्षमता विकसित करना और गणितीय अवधारणाओं को दैनिक जीवन से जोडऩा है। बच्चों में शिक्षा की बुनियाद मजबूत होने से उन्हें अगली कक्षाओं में पढ़ाई में परेशानी नहीं होगी।

अधिकारी को करना होगा महीने में 4 बार दौरा

योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये डीईओ, डीईईओ,डीपीसी, एपीसी, बीईओ, बीआरसी की डयूटी लगाई गई है। हर अधिकारी को महीने में चार स्कूलों का दौरा कर 6 कक्षाओं की रिपोर्ट ऑनलाईन विभाग को भेजनी होगी। हालांकि कलस्तर स्तर पर एफएलएन का एप लांच किया जा चुका है। शिक्षकों को किसी भी प्रकार से आने वाली परेशानी के लिये मेंटर मदद करेंगे। जिला में 106 मेंटर को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : Aerial Firing Yamunanagar : यमुनानगर के मॉडल टाउन में दो गुटों में विवाद, दोनों गुटों ने की हवाई फायरिंग

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 19 July 2023 : आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook