Aaj Samaj (आज समाज), Nipun Haryana Mission ,करनाल, 18 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सोमवार को करनाल लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत डिस्ट्रिक्ट स्टियरिंग कमेटी की बैठक ली।इस बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विद्योत्तमा, डी पी सी, डिप्टी डीईओ, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड संसाधन समन्वयक, डाईट प्राचार्य, जिला एफ. एल. एन. समन्वयक, ए. पी. सी., स्वास्थ विभाग, सीएमजीजीए, नगर निगम की कार्यकारी अभिंयता मोनिका शर्मा, संपर्क फाउंडेशन, रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने भाग लिया।
एडीसी ने निपुन हरियाणा कार्यक्रम से जुडे शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य को हर संभव पूरा करे तथा मेंटर विजिट रिपोर्ट व विश्लेषण और कक्षा अवलोकन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें और संरचनात्मक फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि करनाल जिला निपुन हरियाणा कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य हो रहा है। लेकिन इसे और बेहतरीन करना है ताकि करनाल जिला प्रदेश में अव्वल स्थान पर आ सके। एडीसी ने राज्य में करनाल का चौथा स्थान आने पर सब को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बहुत सारे विद्यालयों में डिजिटल बोर्ड लगे हुए हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो हम लोगों को अपने स्कूल विजिट के दौरान सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन स्कूलों में डिजिटल बोर्ड हैं उनका शिक्षण के दौरान प्रॉपर इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने एकल शिक्षक की सूची बनाने के लिए कहा और इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि उन विद्यालयों की भी सूची बनाई जाए जहां पर इनफ्रास्टक्चर का अभाव हैं । उन्होंने कहा कि हर 15 दिन पर कार्य की प्रगति साझा की जाए और सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि संकुल व विकासखंड स्तर पर जिन स्कूलों की प्रर्फोमेंस कमजोर है उन स्कूलों विजिट की योजना तैयार कर जिला स्तर पर साझा करें ताकि उन विद्यालयों में योजना के साथ भ्रमण कर उनको सहयोग दिया जा सके।
तीन माह में किए गए मुख्य कार्यों पर विस्तार से हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत पिछले तीन माह में किए गए मुख्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई जिनमें विद्यालय भ्रमण और कक्षा अवलोकन टारगेट व मासिक स्कोर कार्ड, कक्षा अवलोकन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें और संरचनात्मक फीडबैक, मेंटर विजिट रिपोर्ट व विश्लेषणें आए सीखने के संदर्भ में पिछड़ रहे बच्चों के साथ कार्य करने की रणनीति व योजना, सीपीआईयू, बीपीआईयू, तथा डीपीआईयू बैठक आयोजन का उद्देश्य व अकादमिक चर्चाएं, पहचान प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए गए कार्य की समीक्षा, सितंबर माह में आए संकेतक के आधार पर स्कूल विजिट तथा पिछले तीन माह में किए गए कार्यों की उपलब्धि व चुनौतियां शामिल रही।
एफएलएन जिला समन्वयक विपिन के द्वारा एफएलएन कार्यक्रम के तहत तीन माह के दौरान किए गए कार्यों को साझा किया गया। उन्होंने सबसे पहले सभी प्रतिभागियों को राज्य में करनाल का चौथा स्थान आने पर बधाई देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही हमारा जिला 11 वें स्थान से चौथे स्थान पर आया है। उसके बाद उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की कामयाबी तब सिद्ध होगी जब हमारे बच्चे पढऩे-लिखने में निपुण हो जाएं।, जिसके लिए हम सब जिम्मेदार व प्रयासरत हैं।
इसके बाद पहचान प्रोजेक्ट की रूपरेखा को विस्तार से रखा गया और इसके तहत किए जा रहे नवाचारों को साझा करते हुए विपिन ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में प्रतिभाग कर रहे संकुल समन्वयक, शिक्षक और मेंटर को जिला स्तर पर मोटिवेट और सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक ने इस कार्यक्रम की उपलब्धि जैसे एफएलएन प्रशिक्षण में 100 प्रतिशत शिक्षकों की प्रतिभागिता, मेंटर व एफएलएन से संबंधित अधिकारियों का अभिमुखीकरण, सभी मेंटर टारगेट स्कूल विजिट पूर्ण कर रहे हैं, जनभागीदारी में 60 प्रतिशत बच्चों ने संकुल स्तर पर प्रतिभाग कियां।
यह भी पढ़े : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर
Connect With Us: Twitter Facebook