NIOS Datesheet Released : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल यानी (NIOS) ने अपने अप्रैल 2025 सेशन के लिए कक्षा 10वीं-12वीं की थ्योरी परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। अप्रैल सेशन के लिए NIOS 10वीं 12वीं की थ्योरी परीक्षा 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। NIOS 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। ये 1 अप्रैल तक चलेंगी। 9 अप्रैल को 10वीं का पहला पेपर उद्यमिता का होगा और 12वीं का पहला पेपर भारतीय दर्शनशास्त्र का होगा। विद्यार्थी अपनी सूचना-सह-हॉल टिकट NIOS की वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम संभवतः अंतिम परीक्षा के दिन से 7 सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा। नीचे दी गई डेटशीट कुछ इस प्रकार है। विद्यार्थी जरूर देखे।

NIOS 12th Datesheet 2025

  • 9 अप्रैल 2025 दोपहर – भारतीय दर्शन/भारतीय दर्शन (347)
  • 11 अप्रैल – प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (376)
  • 19 अप्रैल- भूगोल
  • 21 अप्रैल- बंगाली/मराठी/तेलुगु/गुजराती/कन्नड़, पंजाबी असमिया नेपाली मलयालम ओडिया, अरबी फारसी तमिल सिंधी
  • 22 अप्रैल- अंग्रेजी
  • 23 अप्रैल- रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जनसंचार, सैन्य अध्ययन
  • 24 अप्रैल- कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और योग, समाजशास्त्र, पर्यटन
  • 25 अप्रैल- भौतिकी, इतिहास, पर्यावरण विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • 28 अप्रैल- जीव विज्ञान, लेखांकन, कानून का परिचय
  • 2 मई- हिंदी, रोजगार कौशल और उद्यमिता
  • 3 मई- पेंटिंग
  • 5 मई- गणित
  • 6 मई- व्यवसाय अध्ययन, संस्कृत साहित्य
  • 7 मई- डेटा एंट्री ऑपरेशन
  • 8 मई- गृह विज्ञान
  • 13 मई- अर्थशास्त्र
  • 14 मई- हाउसकीपिंग, होटल रिसेप्शन कार्यालय संचालन, खाद्य प्रसंस्करण, फल एवं सब्जियां सब्जी संरक्षण, वेब डेवलपमेंट, वेद अध्ययन, लिंग अध्ययन
  • 15 मई – खानपान प्रबंधन, कंप्यूटर एवं कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री संचालन में सर्टिफिकेट, योग सहायक, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव /
  • 17 मई – उर्दू, संस्कृत, नाटक
  • 19 मई – मनोविज्ञान, संस्कृत व्याकरण

NIOS 10th Datesheet 2025 (सभी पेपर दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे)

  • 9 अप्रैल – उद्यमिता
  • 11 अप्रैल – भारतीय दर्शन
  • 16 अप्रैल – लोक कला
  • 21 अप्रैल – भारतीय संस्कृति एवं विरासत
  • 22 अप्रैल – मनोविज्ञान
  • 23 अप्रैल – गणित
  • 24 अप्रैल – सामाजिक विज्ञान
  • 28 अप्रैल – हिंदी
  • 2 मई – पेंटिंग
  • 3 मई – अंग्रेजी
  • 5 मई – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • 6 मई – गृह विज्ञान
  • 7 मई – उर्दू, संस्कृत
  • 8 मई – बिजनेस स्टडीज
  • 13 मई – अर्थशास्त्र
  • 15 मई – अकाउंटिंग

NEET परीक्षा दे सकेंगे

जिन छात्रों ने 12वीं में बायोलॉजी नहीं पढ़ी है नेशनल ओपन स्कूलिंग (NIOS) के जरिए बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कर आप NEET की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। भारतीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने स्पष्टीकरण जारी कर यह जानकारी दी है। NIOS से बायोलॉजी लेकर 12वीं की पढ़ाई करने वालों को NEET में शामिल होने का मौका दिया जाता है। लेकिन कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ते हैं लेकिन आगे चलकर वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। ऐसे छात्र अब NIOS से अतिरिक्त विषय के तौर पर बायोलॉजी पढ़कर NEET में शामिल हो सकते हैं।