Nine thousand crore bailout package to Central Government IDBI Bank: केन्द्र सरकार आईडीबीआई बैंक को नौ हजार करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज

0
284

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही आईडीबीआई बैंक को नौ हजार करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज देने जा रही है। एलआईसी के स्वामित्व वाले इस बैंक में सरकार ने अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया था। अब एलआईसी और केंद्र सरकार इसमें करीब 4500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
केंद्र सरकार यह पैसा 70 हजार करोड़ रुपये में से देगी, जिसका एलान कुछ दिन पहले किया गया था। इसमें से 55 हजार करोड़ रुपये की राशि सरकारी बैंकों को मिलेगी। इसके अलावा विलय होने वाले बैंक जैसे कि पीएनबी, ओबीसी और यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया को 16 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
एलआईसी के पास फिलहाल आईडीबीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं सरकार के पास 46.5 फीसदी और पब्लिक के पास 2.5 फीसदी शेयर हैं। इस पैसे से बैंक को अपना एनपीए कम करने में मदद मिलेगी। फिलहाल बैंक का एनपीए 30 जून तक 29 फीसदी था। पिछले 11 तिमाही से बैंक के वित्तीय नतीजों में गिरावट देखने को मिल रही है।
एलआईसी ने बैंक में हिस्सेदारी को लेने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे। तब से लेकर के अभी तक बैंक के शेयर में 57 फीसदी की गिरावट आ गई है। 61 रुपये से बैंक का शेयर 26.8 रुपये पर आ गया है। आरबीआई ने भी बैंक को लोन देने या फिर नई शाखा खोलने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।