Delhi violence – Nine people dead in Delhi so far, more than 130 injured: दिल्ली हिंसा- अब तक दिल्ली में नौ लोगों की मौंत, 130 से ज्यादा घायल

0
271

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा जारी है और अब तक इसमें सात लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस कॉस्टेबल भी अपनी जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक, 15 लोगों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्रालय द्वारा बुलाई बैठक काफी सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली में हो रही हिंसा के बीच राजघाट पहुंचे। सोमवार देर रात तक जीटीबी में 93 घायल पहुंचे और आज भी बड़ी संख्या में घायल पहुंचे हैं। मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। चांद बाग, खजूरी, मूंगा नगर, चंदू नगर, करावल नगर रोड से सटी सभी कॉलोनियों में लोगों में भय डर का माहौल है। कॉलोनियों के बुजुर्ग चौराहों पर खड़े होकर शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और युवाओं को समझा रहे हैं। गलियों में युवा डंडे हेलमेट लेकर बैठे हैं। मेन रोड पर फोर्स मार्च कर रही है।

-राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जारी हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट पहुंचकर शांति की अपील की। केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले दो दिनों से दिल्ली में हुई हिंसा से पूरा देश चिंतित है। जान और माल की हानि हुई है। यदि हिंसा बढ़ती है तो यह सभी को प्रभावित करेगी। हम सभी यहां गांधीजी को अपनी प्रार्थना अर्पित करने के लिए आए हैं, जो अहिंसा के अनुयायी थे।’