Nine killed, 4 missing due to overturning in Maharashtra: महाराष्ट्र में नौका पलटने से नौ की मौत, 4 लापता

0
460

सांगली। इस समय देश में कई जगह बाढ़ के हालात है और महाराष्टÑ में तो हालात बहुत ही खराब हैं। महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में लगातार बचाव कार्य जारी है और लोगों को नौका के सहारे बाहर निकाला जा रहा है। लेकिन बचाव कार्य में जुटी एक नौका के गुरुवार को पलट जाने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई और चार लोग अभी लापता है। पुणे मंडलायुक्त दीप म्हाइसेकर ने बताया कि पुणे तहसील के ब्रह्मानल गांव के पास एक निजी नौका बाढ़ पीड़ित करीब 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, ‘अभी तक नौ शव बरामद हुए हैं। नौका के पलटने से गिरे करीब 14-15 लोग सुरक्षित बाहर आ गए।’ मंडलायुक्त ने बताया कि पुलिस अधिकारी और आपदा प्रबंधन कर्मी लापता लोगों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।