Karnal News: करनाल में कार से टकराई नीलगाय, दो डॉक्टरों की मौत

0
228
Karnal News: करनाल में कार से टकराई नीलगाय, दो डॉक्टरों की मौत
Karnal News: करनाल में कार से टकराई नीलगाय, दो डॉक्टरों की मौत

हिसार शादी समारोह में जा रहे थे डॉक्टर, असंध-जींद रोड पर गांव बंदराला के समीप हुआ हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: गत देर शाम असंध-जींद रोड पर गांव बंदराला के समीप एक कार की टक्कर नीलगाय से हो गई। हादसे में 2 डॉक्टरों की मौत हो गई। जबकि 3 डॉक्टर घायल हो गए। घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी डॉक्टर्स सभी कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे।

असंध पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मरने वाले डॉक्टरों की पहचान डॉ. विजयपाल और डॉ. मोहित के रूप में हुई है। विजयपाल 2 बच्चों के पिता थे। डॉ. मोहित की एक महीना पहले ही शादी हुई थी। वहीं घायल एक डॉक्टर की अगले महीने शादी होने वाली थी।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक विभाग के हेड थे डॉ. विजयपाल

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक विभाग के हेड डॉ. विजयपाल, डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष 14 फरवरी को कार से हांसी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह असंध से जींद रोड पर बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नीलगाय का बच्चा दौड़ता हुआ आया और सीधा सामने से कार से टकरा गया। नीलगाय का बच्चा कार के अंदर आ गया। कंडक्टर सीट पर बैठे डॉ. विजयपाल और मोहित सैनी की हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीलगाय की भी मौत हो गई।

विजयपाल की पत्नी भी डॉक्टर, रोहतक पीजीआई में दे रही सेवाएं

62 साल के डॉक्टर विजयपाल रोहतक के रहने वाले थे। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक हेड से पहले रोहतक पीजीआई में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डॉक्टर सुरेखा न्यूरो फिजिशियन हैं। वह इस समय रोहतक पीजीआई में सेवाएं दे रही हैं। वहीं डॉक्टर मोहित सैनी कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था। उनकी पत्नी उत्तराखंड में बतौर मेडिकल आॅफिसर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची